पानी की समस्या हमेशा से ज्वलंत रही 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर में हमेशा ज्वलंत रही तथा झूठे आश्वासन और वादे का कारण बनी पानी की समस्या का हल अब तक नहीं निकाला गया।  कई सालों से हो रहे चुनाव से चुने हुए जनप्रतिनिधि, नगरसेवक, विधायक, सांसद अंबरनाथ शहर की पानी समस्या सुलझाने में असफल रहे हैं।  इसके बावजूद हर चुनाव में नागरिकों को लुभाने के लिए झूठे वादे और आश्वासन देकर चुनके आते हैं और अपने वादे भूल जाते हैं।  शहर पश्चिम के चिंचपाडा, कमलाकर नगर, न्यू कॉलोनी, पनवेलकर गार्डन सोसाइटी, खूंटवली, बालाजी नगर तथा कई इलाकों में दो-चार दिन पानी बंद किया जाता है। या कम दबाव, मिट्टी मिश्रित, गंदा पानी छोड़ कर नागरिकों को परेशान किया जाता है। कई राजकीय नेता छोटे-मोटे आंदोलन, मोर्चा, निवेदन, निषेद फलक जैसे नौटंकी का प्रदर्शन करते हैं।  जल विभाग अधिकारी को बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हैं और अपना नाम मशहूर करने में लगे रहते हैं। लेकिन आम नागरिकों की पानी की समस्या में कोई भी सुधार नहीं दिखाई देता है।  शहर भर में करोड़ों रुपए खर्च करके जलकुंभ बनाए गए।  नई पानी की पाइप लाइन हर प्रभाग में लगाई गई मगर नियोजनशून्य कारोबार की वजह से नागरिकों को पानी के लिए आज भी दरबदर भटकने की नौबत आ रही है।  बिजली बिल, नगरपालिका टैक्स में वृद्धि, मलनीसारण, घनकचरा शुल्क के नाम पर नागरिकों से वसूला जा रहा अवास्तव टैक्स, सड़क निर्माण का भ्रष्टाचार, सड़क के गड्ढे, केबी सड़क की समस्या, ट्रैफिक जाम, स्टेशन परिसर तथा कई फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण, खुलेआम बन रहे अवैध बांधकाम, गैर कानूनी तरीके से खुले हुए सोमवार बाजार, जुम्मा बाजार, फुटपाथ पर के अवैध हाथगाड़ी और खाद्य पदार्थ व्यवसाय, प्रभाग की टूटी हुई गटर तथा सड़क, पुराने हुए बिजली के खंबे, ट्रांसफार्मर जैसे कई दिक्कतों से अंबरनाथ शहर के पूर्व और पश्चिम के नागरिकों को रोजाना सामना करना पड़ रहा है। अंबरनाथ के आगामी नगर पालिका चुनाव में यही मुद्दों को लेकर मतदाताओं के सवालों पर पूर्व नगरसेवक, विद्यमान नगरसेवक, भावी नगरसेवक, नगरअध्यक्ष, सांसद, विधायकों को जवाब देना अनिवार्य रहेगा।