नगरसेविका रोहिणी भोईर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने की मांग की है


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ नगरपरिषद प्रभाग क्रमांक 38 हरिओम पार्क की नगरसेविका रोहिणी मनीष भोईर ने नगरअध्यक्षा और आरोग्य विभाग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने की मांग की है।  नगर सेविका रोहिणी भोइर ने बताया कि दुनिया भर में फैल रहे कोरोना विषाणु महाराष्ट्र राज्य में दाखिल पाए जाने पर इस संकट का मुकाबला करने के लिए एहतियात कदम उठाना जरूरी है।  उन्होंने मांग करते हुए बताया कि, नगरपरिषद की ओर से उपाय योजना के तहत शहर भर में दवा, फव्वारा छिड़का जा रहा है। लेकिन यह दवाई छिड़काव गली-गली में नहीं फवारी जा रही।  इसीलिए नागरिकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए हर प्रभाग की गली में फव्वारा छिड़काने का बंदोबस्त करें तथा दवाइयों में वृद्धि करें ताकि कोरोनावायरस से बचाव कर सकें।