अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ नगरपरिषद के मुख्य अधिकारी देवीदास पवार की ओर से कोरोना वायरस से बचने तथा नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्कूल, महाविद्यालय, सरकारी स्कूल, बगीचे, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक स्थान पर बंदी कराकर भीड़ को रोकने का आवाहन किया है। इस तरह अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में शहर में 144 धारा लागू करते हुए जमावबंदी घोषित किए हैं। लेकिन नगरपालिका अधिकारी और कर्मचारी केवल सड़क पर बैठे रहे। कुछ अवैध हाथगाड़ी, दुकानों पर कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं। स्टेशन परिसर के गैरकानूनी सड़क बाजार, फुटपाथ तथा सड़क किनारे रेलवे की हद में शुरू अवैध अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाने से आम नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन के दोगले मापदंड पर निशाना लगा दिया है। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक द्वारा 144 कलम के तहत नागरिकों के आंदोलन पर कार्रवाई करते हुए आंदोलन कर्ताओं को भगा दिया है। लेकिन शहर पश्चिम के एसीपी ऑफिस और पुलिस स्टेशन के सामने के शॉपिंग मॉल तथा नगरपालिका कार्यालय के सामने के पटेल शॉपिंग मॉल पर मुख्य अधिकारी आदेश के उल्लंघन पाने के बावजूद कार्रवाई करते दिखाई नहीं देने से नागरिकों ने अपना आश्चर्य प्रकट किया है। कोरोना वायरस संबंधी जानकारी तथा सुरक्षा उपाय के बारे में नगरपालिका प्रशासन पुलिस प्रशासन नागरिकों को आवाहन करते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है। लेकिन चंद लोगों का हित तथा राजनीतिक दबाव के तहत कार्रवाई करती दिखाई देने पर आम नागरिकों ने सवाल उठाना शुरू किया है और नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा की अध्यक्षता रखी है।
नगरपालिका प्रशासन के दोगले मापदंड पर लगाया निशाना