मुरबाड(गणेश जाधव) : ठाणे जिला एकता मंच संस्था एवं ठाणे जिला महिला एकता मंच संस्था इनके संयुक्त तत्वधान से मुरबाड में आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। कई सामाजिक कार्यों के लिए ठाणे जिला में नाम कमाने वाले ठाणे जिल्हा एकता मंच संस्था की ओर से मुरबाड शहर के कार्यालय में उक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता साजिद भाई पैठणकर इनके हाथों से दीपप्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अब्बासभाई शेख इनके संकल्पना से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समय छोटे बच्चे महिला एवं युवक वृद्ध व्यक्तियों ने सैकड़ों की संख्या में शिविर में उपस्थित रह कर शिविर का लाभ लिया। रक्त जांच हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, नेत्र चिकित्सा, शुगर, बुखार, सर्दी, वजन, पैर दर्द जैसे कई बीमारियों की जांच एवं उपचार इस समय शिविर में किए गए। उक्त आरोग्य शिविर में जांच के लिए मुंबई से आयी डॉक्टरों की टीम उपस्थित थी। इस समय महिला अध्यक्षा जरीना शेख, उपाध्यक्ष गीता पवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुरबाड में आरोग्य जाँच महाशिबीर को लोगों ने काफी अच्छा प्रतिसाद दिया