मुंब्रा में टोरंट का आगाज


ठाणे : ठाणे के मुंब्रा शिल और कलवा विभाग में 1 मार्च से टोरंट कंपनी द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं को उत्तम दर्जे की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।  नासिक जिले के मालेगांव शहर स्थित भायगांव, सायनी, देरेगांव। मालदे  मैं कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी को बिजली आपूर्ति का ठेका दिया गया है।