उल्हासनगर(सरफराज खान) : 27 फरवरी जागतिक मराठी भाषा दिन यानी कवि कुसुमाग्रज इनका जन्मदिन पूरे महाराष्ट्र में मराठी भाषा दिन के तौर पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर 27 फरवरी 2020 को मनसे के उस्मानाबाद जिला उपाध्यक्ष शाबीरभाई शेख इनके प्रयासों से कुंभेफल यहां पर मराठी भाषा दिन के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सहित इस समय विद्यार्थियों ने मराठी भाषा दिन विषय पर जानकारी देकर मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगिताओं में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्पर्धाको को पारितोषिक देकर सम्मान दिया गया। सहित सभी स्पर्धको को उत्तेजनार्थ पारितोषिक दिए। इस समय उल्हासनगर मनसे के शहर संगठक मैनुद्दीन शेख, उपजिला अध्यक्ष शाबीरभाई शेख, उस्मानाबाद मनसे सोशल मीडिया अध्यक्ष किशोर गायकवाड, रामहरि गायकवाड, अल्ताफ शेख, जहांगीर शेख, गणेश गायकवाड सहित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय एवं जिला परिषद स्कूल के शिक्षक एवं कर्मचारी सहित कुंभेफल गांव के मनसे के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मराठी भाषा दिन के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया