उल्हासनगर (सरफराज खान) : गोर गरीब जनता की रक्षा तथा जुल्मी राजेशाही और जनता का राज निर्माण करने के लिए स्वराज्य के 18 विविध जाती जमाती के मावला सहयोगी को लेकर राजा श्री शिव छत्रपती ने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की थी। हिंदू तिथि के तहत बनाए जा रहे शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष में उल्हासनगर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से छत्रपती शिवाजी महाराज चौक के पुतले को रात 1ः00 बजे दूध का अभिषेक करते हुए परिसर की स्वच्छता कराकर फुल अर्पण किए गए। इस अवसर पर सभी समाज के पदाधिकारी विशेषकर मुस्लिम पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्शा कर उल्लेखनीय सहभाग दर्शाया। छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती मनाने के लिए मनसे उपजिला सचिव संजय घुगे, शहर संगठक मैनुद्दीन शेख, वाहतूक सेना के शहर अध्यक्ष कालू थोरात, महासचिव प्रवीण मालवे, विभागाध्यक्ष बादशाहा शेख, अक्षय धोत्रे, विद्यार्थी सेना के सचिन चौधरी, उपविभाग अध्यक्ष जाफर शेख, अरुण कोली, शाखा अध्यक्ष अमित सींग, मोहम्मद शेख, रियाज शेख तथा मनसे पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।