अंबरनाथ(सरफराज खान) :देशभर में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य में ग्रामपंचायत एवं महानगरपालिका, नगरपरिषद, जिला परिषद के चुनाव आगे बढ़ाने के लिए राज्य चुनाव आयोग को सरकार द्वारा निवेदन दिया गया था। इस चुनाव मुद्दे पर महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने 17 मार्च 2020 को आदेश निर्गमित करते हुए स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव को अगले आदेश आने तक स्थगित किया है। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग कार्यालय सचिव किरण कुरुंदकर द्वारा सभी महानगरपालिका आयुक्त तथा जिलाधिकारी को जारी किए गए पत्र में बताया गया कि, राज्य में कोराना विषाणु कोविड 19 से बचाव और सुरक्षा के तहत स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव आगे बढ़ाने की मांग के चलते तथा मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा राज्य चुनाव आयोग को अधिकार प्राप्त है। फिलहाल नवी मुंबई, औरंगाबाद, वसई, विरार महानगरपालिका, 9 नगरपरिषद, नगर पंचायत और 10 उपचुनाव जिलापरिषद और पंचायतसमिति तथा 1570 ग्राम पंचायत का वास्तविक चुनाव कार्यक्रम और 12015 ग्राम पंचायत के प्रभाग रचना कार्यक्रम शुरू है। कोरोना वायरस की वजह से प्राप्त गंभीर परिस्थिति में चुनाव लेना उचित नहीं होगा। इसीलिए निडर मुक्त और पारदर्शक माहौल में चुनाव लेने हेतु 17 मार्च 2020 तक हुए सभी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनावी कामकाज प्रभाग रचना मतदाता सूची चुनाव के अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। इस चुनाव आयोग के आदेश से अंबरनाथ, बदलापुर नगरपरिषद की चुनाव प्रक्रिया को स्थगित किया गया है।
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने आदेश निर्गमित करते हुए स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव को अगले आदेश आने तक स्थगित किया