उल्हासनगर (सरफराज खान) : उल्हासनगर शहर का कुख्यात अपराधी दीपक सोंडे के खिलाफ 2 महीने पूर्व एक व्यापारी नरेश रोहोरा से 1 करोड रुपए खंडणी मांगने का अपराध 4 जनवरी 2020 को हिललाइन पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। इसी फिरौती मामले में हिललाइन पुलिस ने फरार अपराधी गुंडा दीपक सोंडे को 2 महीने बाद गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। अपराधी दीपक सोंडे को 2 दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेश रोहोरा नामक व्यापारी को कुख्यात गुंडा दीपक सोंडे ने एक करोड रुपयों की खंडणी मांगी थी। तथा जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में 4 जनवरी को सिआर नंबर 6/2020 के तहत दीपक सोंडे और अन्य चार अज्ञात साथीदारों के खिलाफ आईपीसी कलम 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। लेकिन 5 जनवरी से अपराधी दीपक सोंडे फरार हो गया था। हिल लाइन पुलिस थाने के तीन से चार पदक ने कड़ी मेहनत करके दीपक को गिरफ्तार किया है। दीपक को 2 दिन पुलिस हिरासत में लिया गया है। कुविख्यात गुंडा दीपक सोंडे के खिलाफ खून, खून का प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
कुविख्यात गुंडा दीपक सोंडे हुआ गिरफ्तार