कोरोना वायरस से बचाव संबंधी की जा रही विविध योजनाए


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ के कोरोना वायरस से बचाव तथा सावधानी बरतने के लिए अंबरनाथ नगरपालिका तालुका जिल्हा प्रशासन तथा महाराष्ट्र सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए विविध योजना की जा रही है।  इस विषय में अंबरनाथ नगरपरिषद के सभागृह में मुख्याधिकारी देवीदास पवार की उपस्थिति में सर्व पक्षीय बैठक का आयोजन किया गया और नगरपालिका द्वारा की जा रही सुविधा तथा उपाय की जानकारी दी गई। इसी तरह पुलिस प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ की रोक तथा सतर्कता के लिए जाहिर सभा, खुले धार्मिक कार्यक्रम, जुलूस, जलसा, आंदोलन, मोर्चा पर पाबंदी लगाकर नागरिको को भीड़ से दूर रहने का आवाहन किया है।  स्कूल प्रशासन ने शासन पत्रक के जानकारी के तहत अपने स्कूल महाविद्यालय बंद रखते हुए सभी स्कूली छात्राओं को छुट्टी घोषित की और अगली सूचना मिलने तक पाठशाला, महाविद्यालय बंद रहने की नोटिस गेट पर लगा दी है।  कोरोना वायरस का असर बाजार तथा औद्योगिक कारखानों पर दिखाई देने लगा है। बाजार में मंदी छाई हुई है तथा आनंदनगर एमआईडीसी के कारखानों पर आयात माल के चलते कारोबार डूबने का डर छाया हुआ है। दूसरी तरफ सभी सरकारी विभाग, अस्पताल, डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं है।  का संदेश जारी करते हुए सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने का आवाहन किया है।