अंबरनाथ(सरफराज खान) : गांव देवी मंदिर खुंटवली अंबरनाथ पश्चिम में बने 22 मीटर सीमेंट सड़क को गैरकानूनी तरीके से बनाने तथा 12 मीटर के बजाय 22 मीटर चौड़ीकरण करने के बदलाव के खिलाफ मीना आचार्य इस महिला ने आमरण अनशन शुरू किया है। पीड़ित महिला मीना आचार्य तथा उनके सहयोगी नंदकुमार गणेश शिंदे ने बताया कि, विम्को नाका से गांव देवी मंदिर तक 12 मीटर सड़क निर्माण के लिए सड़क के दोनों तरफ से दुकानें और मकान धारकों को नगरपालिका ने नोटिस दिया। लेकिन मातोश्री नगर बिल्डर्स के फायदे के लिए सड़क के एकतरफा सभी दुकानें तथा मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से गरीब मकान और दुकान धारक सड़क पर आए। दूसरी बार फिर गैरकानूनी तोड़क कार्रवाई करके मकानों को ध्वस्त करके 12 मीटर के बजाय 22 मीटर सड़क चौड़ीकरण किया गया। नगरपालिका मुख्य अधिकारी तथा जनसेवकों को कई बार शिकायत करने के बावजूद सही जवाब नहीं मिलने पर आमरण अनशन के जरिए आंदोलन शुरू किया है। उन्होंने बताया कि, मुख्य अधिकारी द्वारा 12 मीटर की ही सड़क बनाए जाने के झूठे दावे को लेकर सड़क चौड़ाई की गिनती तथा पंचनामा करने की मांग को लेकर तथा प्रशासन की लापरवाही और आम गरीब लोगों पर अन्याय किए जाने के खिलाफ इस आमरण अनशन पर बैठे हैं। जब तक हमारे ऊपर हुए अन्याय अत्याचार की सुनवाई नहीं होती और अन्याय नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन शुरू रहेगा। ऐसी जानकारी अनशनकर्ताओं ने दी।
खुंटवली गांव देवी मंदिर सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को लेकर महिला द्वारा आमरण अनशन