अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर पूर्व के पुराने साउथ पोस्ट ऑफिस के पास रमाकुंज में नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा के लिए बने केरला आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा सेंटर का उद्घाटन मंगलवार 17 मार्च 2020 को संपन्न हुआ। विघ्नहर्ता केरला आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा सेंटर के सुंदरवती तंत्रराज(नायर) और जयचंद्रन नायर द्वारा आयोजित समारोह में भाजपा के अंबरनाथ पूर्व के शहर अध्यक्ष अभिजीत करंजुले पाटिल के हाथों उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता सदाशिव पाटिल, समाजसेवक रोहित महाडिक, पत्रकार अब्दुल सत्तार वनु, पत्रकार हाजी युसूफ शेख अधिमान्यऔरों का गौरव किया गया।
केरला आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा सेंटर का उद्घाटन किया गया