इको फ्रेंडली तरीके से मनाएं होली


भिवंडी : होली व शिवजयंती त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए शांतिनगर पुलिस स्टेशन में पीस कमेटी सदस्य, महिला दक्षता कमेटी सदस्य तथा मोहल्ला कमेटी सदस्यों के साथ बुजुर्ग नागरिकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा ने कहा कि सभी को एक दूसरे के धर्म व त्यौहार का मन से आदर करना चाहिए, जिससे समाज में भाईचारा बना रहे. एक दूसरे के त्यौहार को मिलकर मनाने की परंपरा भिवंडी शहर में देखी जाती है, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए बहुत ही आवश्यक है और उसे अधिक मजबूत करता है. पुलिस अधिकारी डिसूजा ने कहा कि, होलिका दहन तथा होली के लिए आयोजित कार्यक्रमों के लिए पुलिस का परमिशन लेना आवश्यक है. यदि कोई असामाजिक तत्व समाज में विघटन का दंगा-फसाद करने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध नागरिकों को पुलिस स्टेशन में शिकायत करनी चाहिए, जिससे पुलिस ऐसे समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सके. लोग अपने त्यौहार को शांतिपूर्वक मना सकें. एक दूसरे पर जबरन रंग न फेंके यह कानूनी अपराध है. रंग के बहाने महिलाओं के साथ अश्लील टीका टिप्पणी व जबरन रंग फेंकना भी कानूनी अपराध है. इससे सभी को बचना चाहिए और महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए. शिवजयंती के संदर्भ में पुलिस अधिकारी ममता डिसूजा ने कहा कि शिवाजी महाराज राष्ट्रपुरुष थे और उन्होंने सभी धर्मों का आदर करके एक साथ रहने की प्रेरणा दी है. इसलिए हम सभी को मिलकर उनकी जयंती को धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाना चाहिए. इस कार्यक्रम में पूर्व नगरसेविका गीता चौधरी, शांतता कमेटी सदस्य गोपाल सिंह ठाकुर, मनपा में शिवसेना के गट नेता संजय म्हात्रे, नगरसेवक विकास निकम, रियाज शेख, आलम भाई के साथ उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखे और अनेकता में एकता बनाए रखने की अपील की. कार्यक्रम में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी कर्मचारी के साथ महिला व पुरुष तथा पीस कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.