होली के पावन अवसर पर होली स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर पश्चिम के बुवापाड़ा के समाजसेवक तथा कांग्रेस कमिटी ठाणे जिला सचिव विनय रमाकांत मिश्रा और प्रभाग क्रमांक ९  की प्रत्याशी उम्मीदवार श्रीमती रीना विनय मिश्रा की ओर से होली के पावन अवसर पर होली स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सोमवार 9 मार्च को बुवापाड़ा के महंत कमलदास चौक में आयोजित इस रंगारंग होली स्नेह सम्मेलन में गीत, संगीत, ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को होली की मुबारकबाद दी गई।  इस कार्यक्रम में बुवापाड़ा परिसर के सैकड़ों नागरिक, महिलाएं, युवक-युवती बड़ी संख्या में उपस्थित थे।