उल्हासनगर (सरफराज खान) :होली के त्यौहार के दिन 36 उम्र के हरीश उर्फ बल्ली डींगरा नाम के व्यक्ति के उल्हास नदी रायता में डूबकर मौत हो गई। उल्हासनगर 2 में रहने वाले हरीश उर्फ बल्ली डींगरा राहुल शूज में काम करते थे। दोपहर 2ः00 के दौरान उल्हास नदी मैं शव देखने पर रायता गांव के लोगों की सहायता लेकर शव को बाहर निकाला गया। मयत हरीश के शव को विच्छेदन करके पार्थिव उनके घरवालों को सौंपा गया।
होली के दिन उल्हास नदी में मिला मृतदेह