हिललाइन पुलिस स्टेशन द्वारा नागरिको को सतर्कता का इशारा दिया गया 


उल्हासनगर(सरफराज खान) :कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए उल्हासनगर हिललाइन पुलिस स्टेशन की ओर से उल्हासनगर शहर के विविध चौक पर मेगा फोन का इस्तेमाल करते हुए नागरिकों को जरूरी सावधानी रखने का आवाहन किया गया। उल्हासनगर 5 के नेताजी चौक स्थित पुलिस विभाग द्वारा दी गई सूचना में जानकारी दी गई कि, कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए 144 कलम लागू किया गया है।  अब तक 114 पीड़ित मरीज पाए गए हैं। इसीलिए जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलिए, मास्क का इस्तेमाल करें, दुकान पर या चौक पर भीड़ इकट्ठा ना करें, चार या पांच व्यक्ति से ज्यादा किसी भी जगह इकट्ठा जमा होने पर 144 कलम के तहत पाबंदी लगाई गई है। सभी नागरिकों को सतर्क तथा सावधान रहने का आवाहन किया गया है।