उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर में पिछले दो दिन पहले ही झारखंड के एक गांव में जुबेर सफिजुल शेख नामक युवक ने अपनी पत्नी सीमा शेख का चरित्र संदेह के चलते अपनी का हत्या कर फरार हो गया था। जो झारखंड पुलिस बचने के लिए उल्हासनगर में छुपने आया था उसे उल्हासनगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.उल्हासनगर ने आगे की कारवाई के लिए आरोपी को झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर पुलिस ठाणे के सहायक पुलिस निरीक्षक चौधारी को अपने मुखबिरों से गुप्त जानकारी मिली कि एक युवक झारखंड में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है वहा से भाग कर शहद फाटक परिसर में आने वाला है। जिसकी सूचना तुरंत चौधारी ने अपने वरिष्ठ अपर आयुक्त दत्तात्रय कराले व पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम की दी।फिर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक एम. व्ही. चौधारी,हवलदार वसन्त डोले,हवलदार तुषार गगे,हवलदार सुनील भेके हवलदार घाणे ने शहद फाटक स्टेशन पर आरोपी जुबेर सफिजुल शेख को हिरासत में लिया।पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान जुबेर ने अपना जुर्म क़बूल लिया है। बता दे कि झारखंड धुमका के धजापड़ा गांव में रहनेवाले जुबेर सफिजुल शेख (२०) वर्ष का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व सीमा नाम की युवती के साथ हुआ था. विवाह के कुछ दिन बाद से ही जुबेर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करना शुरू कर दिया था जिस कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा इसी बात को लेकर ९ मार्च को जुबेर ने अपनी पत्नी सीमा का चरित्र संदेह को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था जिसे उल्हासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस के हवाले किये जाने की जानकारी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने रविवार को आयोजित एक पत्रकार परिषद में पत्रकारों को दिया है। अब आगे की पूरी जिंदगी हवालात में आरोपी पति की गुजरने वाली है!
हत्यारे पति को उल्हासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार