मुंबई : कोरोना वायरस का खतरा दुनियाभर में फैला हुआ है। इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के संदिग्धों को होम क्वारंटीन में रखने का आदेश दिया है। इन सभी के हाथ पर एक ठप्पा लगाया जा रहा है, जिसमें यह लिखा गया है कि वे कब तक होम क्वारंटीन में रखे जाएंगे। ट्रेन में घूम रहे ऐसे चार लोगों को मुंबई के पालघर में ट्रेन से उतार दिया गया। महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक, विदेश से लौटे या उन लोगों के संपर्क में आए कोरोना के संदिग्धों के बाएं हाथ पर एक ठप्पा लगाया जा रहा है। यह ठप्पा उन लोगों के हाथ पर लगाया जाए रहा है, जो अपने घर पर ही आइसोलेशन में रखे गए हैं। होम क्वारंटीन में रखे गए लोगों को घर से ना निकलने की सलाह दी गई है। बुधवार को चार यात्री मुंबई के पालघर में गरीब रथ से यात्रा कर रहे थे। जब सहयात्रियों और टीटीई ने इन चारों के हाथ पर होम क्वारंचीन का ठप्पा देखा तो इन्हें ट्रेन से उतार दिया गया। ये चारों जर्मनी से आए हैं और सूरत जा रहे थे। ट्रेन से उतारने के बाद इन चारों को पालघर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जर्मनी से लौटने के बाद जब इन चारों का एयरपोर्ट पर टेस्ट किया गया तभी इनके हाथ पर ठप्पा लगाया गया था। अस्पताल में अधिकारियों और डॉक्टरों ने चेकअप के बाद इन चारों को जाने की इजाजत दे दी।
हाथ पर लगा था कोरोना वाला ठप्पा, चार यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया