अंबरनाथ(सरफराज खान) : भाजपा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विधायक किसन कथोरे इनकी ठाणे ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है। भाजपा नेता गुलाबराव करंजुले पाटिल, अंबरनाथ शहर पूर्व विभागाध्यक्ष अभिजीत करंजुले पाटिल, पश्चिम अध्यक्ष राजेश कौठाले सहित बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की ओर से किसन कथोरे इनका अभिनंदन करते हुए उन्हें आगे के काम के लिए शुभकामनाएं दी गई।