मुरबाड(गणेश जाधव) : आज विज्ञान युग में सभी को पालतू जानवरों के महत्व एवं दर्शन हो इस हेतु से ठाणे जिला परिषद की ओर से पशुसंवर्धन विभाग की ओर से रविवार को मुरबाड तालुका के सरलगांव यहां पर एक दिवसीय जिला स्तरीय भव्य पशु पक्षी प्रदर्शन आयोजन किया गया। विविध संकरित गाय देसी जातिवंत गीर, थारपरकर, लाल कंधारी, कांकरेज, राठी, डांगी, खिलार, साहिवाल एवं विशेष आकर्षण रही पाकिस्तान की चौलीस्थानी देसी गाय आदि गाय एवं वलु इनके जाति एवं अधिक दूध देने वाली भैंस सहित विविध प्रकार के शेलीपालन के नामवंत सिरोही बिटल, सोजत, तोतापुरी, सुरती सहित उस्मानाबाद प्रजाति के मंडी एक ही जगह पर किसानों को देखने को मिला। विविध प्रजाति के घोड़े सहित कुकुटपालन के मुर्गियों के प्रजाति पशु खाद्य और औषधि, गौशाला औषधि, चारा, साक्षरता सहित स्वयं योजना शासकीय योजना चारा, फिसल सहित दूध धार निकालने वाली मिल्क मशीन, पशुसंवर्धन साहित्य एवं यंत्र उपकरण ऐसे विविधता से परिपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। सहित खास करके विविध प्रजाति के श्वानों को रैंप पर देखना डॉग शो कार्यक्रम का आकर्षण साबित हुआ। इस कार्यक्रम को ठाणे जिला के शाहपुर एवं मुरबाड भिवंडी, कल्याण, अंबरनाथ, तालुका के हजारों किसान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल इनके हाथों से किया गया। इस समय जिला परिषद अध्यक्ष दीपाली पाटील, उपाध्यक्ष सुभाष पवास, सहित विविध क्षेत्र के राजकीय सामाजिक मंडल प्रशासकीय अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे।
एक दिवसीय जिला स्तरीय भव्य पशु पक्षी प्रदर्शन आयोजन किया गया