एक अज्ञात व्यक्ति का मूर्तदेह मिला


उल्हासनगर(सरफराज खान) :विट्ठलवाड़ी पुलिस ठाणे में कल्याण के रहिवासी सुधामराव (४३) इन्होने खबर दी हैं की दिनांक २ मार्च को १२ बजकर २० मिनिट पर उन्हें शाहू उड्डान पूल के निचे एक अज्ञात व्यक्ति का मूर्तदेह मिला हैं।  इस मयत व्यक्ति ने नील रंग का फूल शर्ट और पहना हैं यह व्यक्ति की उम्र करीब ५२ साल होगी ।  यह व्यक्ति दोनों पैरो से अपाहिज हैं। इसके परिवार की तलाश में पुलिस जुट गई हैं।  इस व्यक्ति से जुडी खबर को विट्ठलवाड़ी पुलिस को बताए ऐसा आवाहन पुलिस द्वारा किया गया हैं।