दिल्ली : दिल्ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर शनिवार सुबह कुछ लोगों ’देश के गद्दारों को, गोली मारो सा’ को’ के नारे लगाते देखे गए. मिनी सक्सेना नाम की एक ट्विटर यूज़र ने इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ये कुछ लोगों का यह समूह तेज़ आवाज़ में नारे लगाते दिखाई दे रहा है. इस मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने बयान में नारे लगाने वालों को ’यात्री’ बताया है. डीएमआरसी ने बताया कि स्टेशन पर मौजूद मेट्रो स्टाफ़ और सुरक्षाबलों ने नारे लगाने वालों को ’आगे की ज़रूरी कार्रवाई के लिए तुरंत डीएमआरसी पुलिस के हवाले कर दिया.’ डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि नारे लगाने की घटना शनिवार सुबह 10ः52 बजे के लगभग घटी. दिल्ली मेट्रो के परिसर में किसी भी तरह का प्रदर्शन प्रतिबंधित है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ जब ट्रेन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रुकने वाली थी तभी एक समूह ने नारे लगाने शुरू कर दिए. ट्रेन से उतरने के बाद वो लगातार ’गोली मारो’ के नारे लगाते रहे. वो नारे लगाते हुए कह रहे थे कि देश के युवा नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के समर्थन में बाहर निकले हैं.
दिल्ली मेट्रो में ’देश के गद्दारों को, गोली मारो...’ के नारे, 6 हिरासत