दिग्गज नेता जनरल वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे


अंबरनाथ : अंबरनाथ नगरपरिषद तथा कुलगांव बदलापुर नगर परिषद के अप्रैल 2015 में हुए चुनाव में चुने गए सदस्यों का कार्यकाल 17 मई 2020 को समाप्त हो रहा है।  सन 2011 के जनगणना के तहत अंबरनाथ शहर में कुल 2 लाख 53 हजार 475 जनसंख्या है।  कुल 57 वार्ड में से आरक्षण सोडत के चलते 29 सदस्य संख्या महिलाओं तथा 28 सदस्य संख्या पुरुषों की घोषित की गई है।  महिलाओं को 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें तथा वार्ड के आरक्षण में बदलाव होने पर पुरुष कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है।  कई दिग्गज नेता जनरल वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए अपने पक्ष या विपक्ष से चुनाव में उतरने की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपना पक्ष बदलने की तैयारी में लगे हैं। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर नजर रखते हुए से सेंध लगाने की कोशिश मैं लगे हैं। चुनाव अधिकारी द्वारा अंतिम प्रभाग आरक्षण घोषित किए जाने के बाद प्रभाग निहाय मतदार यादी 24 मार्च को प्रसिद्ध की जाएगी।  25 अप्रैल से रमजान रोजे शुरू होने पर तथा स्कूलों के इम्तहान और परिणाम घोषणा के चलते कड़ी धूप में मतदान कम होने की आशंका जताई जा रही है। अप्रैल के आखिर या मई महीने में चुनाव होने पर सभी राजकीय पक्ष 25 अप्रैल से पूर्व मतदान लेने की मांग का विचार करने का प्रयास राज्य चुनाव आयोग के पास करने में लगे हैं।