बिना प्रक्रिया कर दूषित पानी वालधुनी नदी में छोड़ा जा रहा


उल्हासनगर(सरफराज खान) :  उल्हास नदी में खेमानी नाले का दूषित पानी बिना ट्रीटमेंट के छोड़े जाने की तीव्र आलोचना आंदोलन और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद मनपा द्वारा 35 करोड रुपए की लागत से 16 एमएलडी का पंपिंग स्टेशन लगाया गया।  बावजूद इसके आज भी खेमानी नाले का कुछ पानी सीधे उल्हास नदी में जाने का मामला सामने आया है। जो चिंता वह संबंधित महकमें के लिए मंथन का विषय है।