बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर किया हमला


उल्हासनगर(सरफराज खान) : बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर मकान मालिक और उसके बेटे ने हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है।  इस मामले में विट्ठलवाड़ी पुलिस ने बिजली विभाग अधिकारी की शिकायत पर हमलावर बाप और बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार के दोपहर 12ः30 बजे को हुई है।  जब को बिजली विभाग के सहायक अभियंता सोलोमोन तलारी कैंप क्रमांक 4 स्थिति ३० सेक्शन में अपनी टीम के साथ बिजली चोरी पकड़ने गए थे। जांच के दौरान टीम ने एक मकान में मेन लाइन में कुंडी कनेक्शन कर चोरी से बिजली चालू करने की बात देखी। जिसके पश्चात टीम कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी की वीडियोग्राफी करनी शुरू कर दी। इस पर मकान मालिक अमरलाल सुंदरदास बजाज और उसका बेटा बंटी अमरलाल बजाज भड़क गए और कर्मियों पर हमला कर दिया।  इस दौरान बिजली विभाग अधिकारी सोलोमोन तलारी और कर्मचारी राजू भील को घायल कर दिया।   मामला बिगड़ता देख टीम में शामिल अधिकारियों कर्मचारियों ने गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले।  घायल अधिकारी कर्मचारी को उपचार के लिए मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विट्ठलवाड़ी पुलिस ने इस संबंध में बिजली विभाग की शिकायत पर आरोपी अमरलाल सुंदरदास बजाज और बंटी अमरलाल बजाज के खिलाफ धारा 353, 323, 342, 506, 34 जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है।