भाजपा नेता नरेश रोहड़ा के कार्यालय में हुई तोड़फोड़


उल्हासनगर(सरफराज खान) :उल्हासनगर कैंप नंबर 5 के प्रभाराम मंदिर परिसर में भाजपा नेता नरेश रोहड़ा के कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने की घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते नवीन केसवानी नामक गुंडे द्वारे की गई इस घटना पर हिललाइन पुलिस ने कुछ ही मिनिटो में आरोपी को धरदबोच कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी नवीन केसवानी पर हत्या का प्रयास, लूटपाट, अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज है।  नरेश रोहड़ा के कार्यालय में लगे सीसीटीवी में अपने साथियों के साथ ऑफिस में आकर तोड़फोड़ करने वाले नवीन केसवानी को कैद पाया।  कार्यालय के नौकर द्वारा की गई शिकायत पर हिललाइन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार किया। आगे की जांच सहायक आयुक्त विनायक नरले की निगरानी में जारी है।