अंबरनाथ(सरफराज खान) :कोरोना वायरस की वजह से देशभर के नागरिकों को खतरा पैदा होने पर अंबरनाथ मेडिकल असोसियेशन के पदाधिकारियों ने अपनी टीम बनाकर अंबरनाथ नगरपरिषद के मुख्य अधिकारी देवीदास पवार से मुलाकात की अंबरनाथ मेडिकल असोसियेशन की प्रेसिडेंट डॉ उषा माहेश्वरी, वाइस प्रेसिडेंट डॉ इमामुद्दीन कुरेशी और केयरटेकर और खजानजी डॉ प्रमोद बालापुरे ने आम शहरवासियों में फैली परेशानी और घबराहट को देखकर मार्गदर्शन टीम बनाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उपचार के लिए जरूरी कदम बढ़ाए है। उन्होंने तमाम शहर वासियों को जानकारी देते हुए बताया कि, किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना बाधित व्यक्ति की जांच करने के लिए सिटी अस्पताल में १०० बैड तथा निजी अस्पताल में 10 के करीब मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है। मार्क्स के बारे में बताते हुए उन्होंने केवल पीड़ित मरीजों को ही मार्क्स पहनना तथा उसके संपर्क में आए व्यक्तियों को मार्क्स लगाना जरूरी बताया है। अन्यथा मार्क्स पहनना जरूरी नहीं है।
अंबरनाथ मेडिकल असोसियेशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अधिकारी देवीदास पवार से मुलाकात की