अच्छा और सक्षम है मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का नेतृत्व-शरद पवार


मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश जैसी राजनीतिक स्थिति होने से बुधवार को इनकार किया और कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुआई में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस की गठबंधन सरकार ’बहुत अच्घ्छा’ काम कर रही है। साथ ही पवार ने मध्घ्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्घ्व को ’अच्घ्छा और सक्षम’ बताया। दक्षिण मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान यह पूछे जाने पर कि अगर एमपी की कमलनाथ सरकार गिरती है तो क्घ्या उसके लिए कांग्रेस जिम्घ्मेदार है, पवार ने कहा, ’पार्टी का एक अच्छा और सक्षम नेतृत्व है।’ सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने का मध्य प्रदेश में 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार पर प्रभाव के बारे में पवार ने कहा, ‘कुछ लोगों को कमलनाथ की क्षमता पर विश्घ्वास है और उन्हें लगता है कि चमत्कार हो सकता है। अगले दो एक दिन में यह पता चल जाएगा।’ मध्घ्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट पर शरद पवार ने कहा, ’मुझे मध्घ्य प्रदेश असेंबली का गणित नहीं पता है लेकिन अगर राजा साहेब (ज्घ्योतिरादित्घ्य सिंधिया) के साथ बातचीत की जाती तो ऐसी नौबत आती ही नहीं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की गलती थी, पवार ने कोई सीधा उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे कांग्रेस की गलती के बारे में नहीं पता। यद्यपि यह महसूस किया गया कि एक अच्छे व्यक्ति को मौका दिया जाना चाहिए था।’ सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बुधवार को ही बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस क्रम में पवार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्घ्पणी करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्घ्योतिरादित्घ्य ‘जल्द पुनर्वास’ चाह रहे थे। पवार ने कहा, ’पिछले साल लोकसभा चुनावों में हारने के बाद सिंधिया चाह रहे थे कि उन्घ्हें नई जिम्घ्मेदारियां दी जाएं। लेकिन यह कांग्रेस का कल्घ्चर नहीं है और यह आसान नहीं है।’ महाराष्घ्ट्र में मध्घ्य प्रदेश जैसी बगावत की आशंका को दरकिनार करते हुए पवार ने कहा, ’महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार राज्घ्य में अच्घ्छा काम कर रही है और सही राह पर है। यहां तक कि मीडिया को भी इस सरकार के खिलाफ लिखने का मुद्दा नहीं मिल पा रहा है, इससे यही पता चलता है कि सब कुछ ठीक है।’