पदभरती में बिगर आदिवासी समाज को प्राधान्य दे 

ठाणे : पालघर जिले के बिगर आदिवासी समाज के लिए निकाले हुए जिलामी अध्यादेश को पांच साल पुरे हुए।  परंतु यहाँ के बिगर आदिवासी लोगो को न्याय नहीं मिला।  इसलिए यहाँ के  बिगर आदिवासी समाज के लिए लोकसंख्या एवं जिला सर्वांग के अनुसार पद भरती में प्राधान्य दे।  ऐसी मांग शाहपुर के विधायक दौलत दरोडा इन्होने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इनके पास लिखित स्वरुप में की हैं।