मुरबाड(गणेश जाधव) : मुरबाड तालुका में नए से धनलक्ष्मी संचय क्रेडिट सोसायटी शाखा के कार्यालय का उद्घाटन आदिवासी विकास महामंडल के महाराष्ट्र राज्य संचालक आदरणीय मधूकरजी काठे इनके हातो से किया गया। इस समय भाजपा के तालुका अध्यक्ष जयवंत सूर्यराव, नगराध्यक्ष छाया चौधरी, उपनगराध्यक्ष अर्चना विशे, नगरसेवक रवी देसले, आर पी आय अध्यक्ष दिनेश उघडे, ठाणे जिल्हा उपाध्यक्ष भाऊ रातांबे, भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष नागेश थोरात, दिलीप धनगर, पत्रकार नंदकिशोर मलबारी, रिपाई शहर अध्यक्ष कैलास देसले, पोलीस महिला कर्मचारी जया फाले, पूर्व उपसभापती भाई कराळे, शिल्पा देहरकर, कामिनी गायकवाड, युवा अध्यक्ष जुन्नर मंगेश मोरे, संतोष जाधव, प्रफुल्ल रोकडे,पुरवठा अधिकारी संदीप थोरात, संतोष उघडे, सय्यद शेख, भुपेश साटपे ,शिवा चन्ने, धनंजय थोरात साथ ही बचत गटाकी महिला, विविध पक्ष के संघटन के पदाधिकारी,पत्रकार मित्र उपस्थित थे। तालुका के महिला, गरीब जरुरतमंद लोगो को कर्जा देने की सुविधा उपलब्ध कराकर रोजगार निर्मिति करने का एवं बचत करने का इस संघटना का मुख्य उद्देश्य हैं। उक्त कार्यक्रम उमेश केसरकर, अण्णा साळवे, पल्लवी राणे,चारुशीला गायकर,रंजना शिंदे, कल्पना पवार ,अंजना जाधव, छाया साळवे, वैशाली घोरड इन्होने आयोजित किया था। कार्यक्रम यशस्वी करने के लिए वसंत सोनावणे, जितेंद्र भालेराव, हरेश जाधव, संतोष गवळी इन्होने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया। इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन शरद थोरात इन्होने किया और आभार व्यक्त अण्णा साळवे इन्होने किये।
धनलक्ष्मी संचय क्रेडिट सोसायटी की मुरबाड शाखा के कार्यालय का उद्घाटन हुआ