ठाणे : कल्याण- डोंबिवली मनपा से अलग होने की मांग कर रहे २७ गांव के लोगो के लिए खुशखबरी हैं। क्योंकि अब इन गावो को केडीएमसी से अलग कर नयी नगरपालिका बनाने के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान सभा में दिया हैं। उन्होंने कहा की, कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष एक बैठक आयोजित की गई हैं।
२७ गांव की बनेगी अपनी नपा