अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ नगर पालिका चुनाव प्रक्रिया के तहत जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए 31 जनवरी 2020 तक के मतदार नोंद की यादी स्वीकृत की गई है। जिसमें तीन लाख 21 हजार मतदार नोंद किए गए हैं। 24 मार्च 2020 को प्रभाव निहाय प्रारूप यादी प्रसिद्ध होगी और 24 मार्च से 21 मार्च तक हरकत और सूचना प्राप्त की जाएगी। आखिरी मतदार यादी 8 अप्रैल 2020 को प्रसिद्ध की जाएगी तथा 13 अप्रैल 2020 को मतदान केंद्र सूची घोषित की जाएगी। 31 जनवरी 2020 की मतदाता यादी घोषित किए जाने पर कई नए मतदाता तथा मयत मतदाता के नामों में फेरबदलाव नहीं होने पर नए मतदाता को मतदान से वंचित रहना पड़ेगा और मयत मतदाता के नाम पर बोगस वोटिंग होने की भी आशंका जताई जा रही है।
24 मार्च 2020 को प्रभाव निहाय प्रारूप यादी प्रसिद्ध होगी