कल्याण(सरफराज खान) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने निर्देश के अनुसार मनपा के कर विभाग द्वारा संपत्ति कर वसूली के लिए कर बकायादारो की संपत्ति हासिल करने एवं जब्ती करने जैसी कठोर कार्यवाही जारी की है। जिससे संपत्ति कर बकायादारो में खलबली मच गई है। शनिवार को भी एक करोड़ 7 लाख बकाया कर वसूली के लिए उक्त संपत्ति धारकों के 10 सीटों को सील कर दिया गया।