युवती द्वारा लोकल ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास


बदलापुर(सरफराज खान) :  एक युवती द्वारा लोकल ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने की धक्काजनक घटना बदलापुर रेलवे स्थानक में घटी है। मोटरमैन के सतर्कता के कारण इस युवती की जान बच गई है। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस युवती को लोकल का हल्का सा धक्का बैठा जिससे वह नीचे गिर गई। इसके बाद मोटर मैंने लड़की को पानी पिलाकर रेलवे पुलिस के पास सुपुर्द किया। रेलवे पुलिस द्वारा युवती को समझा कर उसके माता-पिता के ताबे में दिया गया। इस प्रकरण में किसी भी तरह का अपराध दर्ज नहीं हुआ है।