अंबरनाथ(सरफराज खान) :स्वाभिमान संघटना अंबरनाथ तालुका अध्यक्ष एवं अंबरनाथ शहर के कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी पद पर रहे विकास हेमराज सोमेश्वर ने अपने कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री पद का इस्तीफा दिया है। उनके साथ उनके समर्थकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। आईटीसी कंपनी के यहां पर सिगारेट से भरे ट्रक को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नगरसेवक प्रदीप नाना पाटील और विकास हेमराज सोमेश्वर इनके बीच हुई वाद विवाद के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। इससे अंबरनाथ और कांग्रेस में फूट पड़ी दिखाई दे रही है।
विकास हेमराज सोमेश्वर ने अपने कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी पद का दिया इस्तीफा