अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर के शिवमंदिर यहां से बहने वालधुनी नदी फिर से स्वच्छ एवं बहती करने के लिए सभी ने प्रयास करने का संकल्प वालधुनी नदी बचाओ समिति की ओर से किया गया है। 22 मार्च को जल दिन के मुहूर्त पर विशेष कार्यक्रम करने का निश्चय किया गया है। रोटरी क्लब ऑफ अंबरनाथ ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र जैन इनके कार्यालय में वालधुनी नदी बचाओ समिति की गुरुवार को बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया के समिति नियंत्रक डॉ. पूर्वा अष्टपुत्रे इनके अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। राज्य सरकार ने उल्हास एवं वालधुनी नदी संवर्धन के लिए कार्यक्रम हाथ में लिया है। वालधुनी नदी उगमस्थान से नदी अंबरनाथ के प्राचीन शिव मंदिर यहां पर बह रही थी। लेकिन 1990 के दशक से अतिक्रमण और दो प्रदूषण के कारण इस नदी का नाले में परिवर्तन हुआ। वालधुनी नदी बचाओ समिति 5 वर्षों से विविध कार्यक्रम एवं उपक्रम के जरिए प्रयास कर रही है। सभी ने इस कार्यक्रम को सहयोग करने की है।
वालधुनी नदी फिर से स्वच्छ एवं बहती करने का किया संकल्प