अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर पूर्व के वार्ड क्रमांक 41 के नगरसेवक उमेश गुंजाल के वार्ड में 25 जनवरी को विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए थे। नगरसेवक उमेश गुंजाल की ओर से लोगों के सुविधाओं के लिए रमेश गुंजाल प्रवेशद्वार लोकार्पण समारोह, रमेश गुंजाल खुला सभागृह लोकार्पण समारोह, ओपन जिम लोकार्पण समारोह का उद्घाटन सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे, विधायक डॉक्टर बालाजी किणीकर, अंबरनाथ नपा उपनगरअध्यक्ष अब्दुलभाई शेख उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील चौधरी, नगरसेवक सुभाष सालुंखे, संजय सावंत, डी पी शुक्ला सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे इन्होंने नगरसेवक उमेश गुंजाल उनके विकास कामों की प्रशंसा की।
उमेश गुंजाल के वार्ड में विविध कार्यक्रमों के आयोजन हुआ