उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर मनपा में अभय योजना लागू संबंधित बैठक का आयोजन 4 फरवरी को किया गया। जिसमें मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख द्वारा अंतिम अभय योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। मनपा आयुक्त द्वारा कहा गया कि, अभय योजना की मांग इससे पूर्व तीन बार की गई है। अब योजना के कारण नागरिकों के नियमित टैक्स भरने की आदत छूट जाती है। इसलिए यह अंतिम अभय योजना नियमित टैक्स भरने वालों को फायदा मिले ऐसी बनाई गई है। साल 2019-20 में जिनके 1 लाख रुपयों से कम प्रॉपर्टी टॅक्स बाकी है, उन प्रॉपर्टी धारकों को के लिये उल्हासनगर मनपा द्वारा 5 फरवरी से 23 मार्च 2020 तक “अभय योजना“ लागू की जा रही है, टैक्स की व्याज दरों में शुरुआत के 20 दिनों तक 100 प्रतिशत छूट मिलेगी, उसके बाद अन्य 20 दिनों में 50 प्रतिशत व अंतिम 20 दिनों में 25 प्रतिशत व्याज दरों में मनपा की तरफ से रियायत मिलेगी।
उल्हासनगर मनपा में अभय योजना लागू