उल्हासनगर महानगरपालिका के कारवाई को फेरीवालों का विरोध 

 


उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर महानगरपालिका ने गत तीन दिनों से नेहरू चौक गोलमैदान परिसर में फेरीवालों के विरोध में कार्रवाई शुरू की हैं। इस कार्रवाई में फेरीवालों के सामान और गाड़ियों की नुकसान हो रही हैं। कार्रवाई करते समय पालिका पक्षपात करने का आरोप कर फेरीवालों ने पालिका मुख्यालय पर मोर्चा निकाला।  सामान जप्त करना और दंड वसूलना गलत नहीं इसपर हमारा कुछ कहना नहीं हैं हमारा विरोध नहीं पर इस प्रकार सामान और गाड़ियों का नुकसान करना बेकायदेशीर हैं ऐसा इन फेरीवालों का कहना हैं।