टिलक स्कॉलर्स अकैडमी का चौथा वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह से मनाया गया


मुरबाड(गणेश जाधव) : टिलक एजुकेशन सोसाइटी मुरबाड के टिलक स्कॉलर्स अकैडमी का चौथा वार्षिक स्नेह सम्मेलन कई मान्यवर ओके उपस्थिति में उत्साह से मनाया गया। इस समय विद्यार्थियों ने विविध हस्तकाला चित्र एवं अन्य कलाकृतियों के प्रदर्शन का सादरीकरण कर एवं सामूहिक नृत्य सादरीकरण कर उपस्थितहों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा एवं तीसरा पारितोषिक प्राप्त छात्राओं को इस समय पारितोषिक वितरित किए गए। उपस्थित मान्यवरओने टिलक स्कॉलर्स एकेडमी के शैक्षणिक कार्यों की विशेष प्रशंसा अपने भाषण से की। इस समय मुख्य अतिथि के तौर पर ठाणे जिला परिषद के उपशिक्षण अधिकारी मधुकर घोरड़, सहित टिलक एज्युकेशन सोसायटी के सेक्रेटरी एवं डाइरेक्टर अरुण जनार्दन कुरूप, प्रशासन अनिल नायर, रजिस्टर सुरेश पिल्लई आदि मान्यवर उपस्थित थे।