शिवाजी भाजी मार्केट में स्थित मछली बाजार को 28 फरवरी तक स्थगिती दी गई


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर पश्चिम शिवाजी भाजी मार्केट में स्थित मछली बाजार के कार्रवाई को 28 फरवरी तक न्यायालय द्वारा स्थगिती दी गई है। न्यायालय के आदेश में यह स्पष्ट लिखा गया है कि, अगली सुनवाई तक मछली बाजार पर कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है। जनता के टैक्स के पैसों से अंबरनाथ शहर में करोड़ों रुपयों का खर्चा कर फिश मार्केट का निर्माण किया गया।  लेकिन यह फिश मार्केट पिछले 1 वर्ष से बंद अवस्था में है।  मछली विक्रेता एवं नगरपालिका के वाद विवाद के बीच यह फिश मार्केट अटका पड़ा है।  मछली विक्रेताओं का कहना है कि इस फिश मार्केट के जगह काफी छोटी है और आकर आ गया भाड़ा काफी ज्यादा है वहीं कुछ मछली विक्रेताओं का कहना है कि, हम कई सालों से मछली बिक्री का व्यवसाय कर रहे हैं इसीलिए नापा की और से हमें फिश मार्केट में अलग जगह देखकर उस पर भाड़ा कम किया जाए। लेकिन नपा प्रशासन और मछली विक्रेताओं के आपसी कलह के कारण यह फिश मार्केट बंद पड़ा है। नए फिश मार्किट के निर्माण के बाद नपा की ओर से पुराने फिश मार्केट पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए जिसके बाद मछली विक्रेताओं ने न्यायालय मैं इसकी याचिका दायर की न्यायालय की ओर से 28 फरवरी तक मछली मार्केट के कार्रवाई पर स्टे लाया गया है। जिससे मछली विक्रेताओं को थोड़ी राहत मिली है।