शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निसर्ग के सानिध्य में टिळक स्कॉलर्स अकैडमी स्कूल की हुई शुरवात


मुरबाड(गणेश जाधव) : मुरबाड के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मुरबाड नदी तट पर निसर्ग के सानिध्य में शुरू हुई है, इंग्लिश मीडियम टिळक स्कॉलर्स अकैडमी स्कूल मुरबाड शहापुर से 1 किलोमीटर की दूरी पर म्हाडा वसाहत  पर 1 एकड़ में महाराष्ट्र शासन मान्यता प्राप्त टिळक एजुकेशन सोसाइटी संचालित टिळक स्कॉलर्स अकैडमी की सुविधायुक्त सज्ज  भव्य इमारत का निर्माण किया है।  प्रशस्त कक्षाओं में शिक्षण क्षेत्र में 30 साल का तजुर्बा रहे शिक्षकों की ओर से नर्सरी से कक्षा दसवीं तक दर्जेदार शिक्षा दी जा रही है। शैक्षणिक गुणवत्ता सहित विद्यार्थियों में अन्य कलाओं को बढ़ावा देने का कार्य टिळक स्कॉलर अकैडमी की ओर से शुरू है। गोकुल अष्टमी, रक्षाबंधन, गणपति उत्सव, क्रिसमस, दीपावली टाय डे,  कलर डे, जैसे अंग्रेजी एवं मराठी संस्कृति के सनउत्सव सहित राष्ट्रीय दिन, राष्ट्रीय महापुरुषों की पुण्यतिथि तथा जयंती बड़े उत्साह से टिळक स्कॉलर अकैडमी में मनाई जाती है।  इसके साथ ही विद्यार्थियों की वैद्यकीय जांच, सामाजिक उपक्रम, पिकनिक, वार्षिक स्नेह सम्मेलन, राष्ट्रभाषा तथा मातृभाषा का महत्व जैसे विविध उपक्रम विद्यार्थियों के लिए वर्षभर आयोजित किए जाते हैं।  भव्य खेल का मैदान, विज्ञान प्रयोगशाला, वाचनालय, संगणक कक्षा, व्यवस्थापन कार्यालय, स्टाफ रूम, प्राचार्य कार्यालय, परिषद कक्ष, स्टडी रूम, इंग्लिश भाषा प्रशिक्षण,स्पोर्ट रूम, सुरक्षा रक्षक, सुरक्षित प्रवास सुविधा जैसे विविध उपक्रमों के माध्यम से टिळक अकैडमी द्वारा बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है।  नर्सरी से कक्षा 10वीं तक बेहतरीन शिक्षा से अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए आज ही टिळक अकैडमी म्हाडा वसाहत, पुराने एचपी पेट्रोल पंप के सामने मुरबाड कल्याण महामार्ग, मुरबाड यहां पर संपर्क करें।