संगमेश्वर मंदिर में लिए ६० हजार भक्तो ने दर्शन 

मुरबाड(गणेश जाधव) : मुरबाड तालुका के संगम यहाँ के श्रीक्षेत्र संगमेश्वर यात्रा को लगभग २०० साल की ऐतिहासिक परंपरा शुरू हैं।  शुक्रवार को महाशिवरात्रि यात्रा के पाहिले ही दिन लगभग ५५ से ६० हजार भक्तो द्वारा किसी भी प्रकार की शांतता भंग ना कर अभिषेक सोहला और लाइन में खड़े रहा कर दर्शन का लाभ लिया।  कुछ गलत बात न हो इस लिउए मुरबाड पुलिस की ओर से कड़ा बंदोबस्त किया गया था।