अंबरनाथ(सरफराज खान) : व्यवसायिक, उद्योजक, सल्लागार, विद्यार्थी, गृहिणी, जेष्ठ नागरिक एवं सरकारी और खाजगी क्षेत्र के नौकर वर्ग, महिला, पुरुषों के व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें सकारात्मकता देने के लिए अंबरनाथ पॉजिटिव मंच की स्थापना होने जा रही है। मंच के स्थापना के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंबरनाथ नगरपालिका के स्वच्छता दूत सलिल जव्हेरी इन्होंने योगदान दिया है। शहर की हर व्यक्ति समृद्धि हो इस हेतु से संयुक्त मंच की स्थापना होने जा रही है विधायक डॉक्टर बालाजी किणीकर, नगराध्यक्षा, तहसीलदार जयराम देशमुख, सहित प्राचार्य श्याम भूर्के आदि मान्यवरओं की उपस्थिति में मंच की कार्यों की शुरुआत होने जा रही है। ऐसी जानकारी सहित जव्हेरी इन्होंने होटल मुघल में आयोजित पत्रकार परिषद में दी है। रविवार को इस मंच का उद्घाटन होने जा रहा है।
रविवार को अंबरनाथ पॉजिटिव मंच की होगी स्थापना