उल्हासनगर(सरफराज खान) :राकांपा गट नेता भारत राजवाणी गंगोत्री व उल्हासनगर राकांपा शहर जिलाध्यक्ष हर हरकिरण कौर धामी के नेतृत्व में बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती महोत्सव पर मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। जो कैंप 3 के शिवाजी चौक पर समाप्त हुआ। छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण अर्पित कर जयकारा के नारे राकांपा वालों ने लगाए। सैकड़ों की संख्या में राकांपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जयंती महोत्सव में भाग लिया।
राकांपा द्वारा शिव जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई