प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ के प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान महादेव के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। अंबरनाथ का शिवमंदिर लगभग 960 साल पुराना है और इस हेमांडपंथी मंदिर को स्थापत्य कला का सबसे अच्छा नमूना माना जाता है। मंदिर यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भी शामिल है, इसलिए इस मंदिर का विशेष महत्व है। यही वजह है कि हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर यहां 4 से 5 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। रात्रि 12 बजे मंदिर मंदिर को पारंपरिक पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था, लेकिन इस बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से, भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर, मंदिर में बिजली की रोशनी की जाती है और मंदिर की सजावट भी सजाई जाती है। हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर ठाणे जिले में सबसे बड़ा मेला भी अंबरनाथ शहर में लगता है। इस साल भी लगभग लाखो भक्त आकर भगवान शिव के दर्शन किये है,सभी श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी और उनके लिए ट्वायलेट समेत सभी ब्यवस्था किया था जिससे किसी भी भक्त को कोई तकलीफ न हो यही नही हर जगह लोगो के द्वारा नास्ता व भोजन भी फ्री में बांटा जा रहा था, पुलिस प्रशासन व मनपा के लोग भी मेले की ब्यवस्था बनाये रखने के लिए ततपर थे, इसके लिए लाखों श्रद्धालु अंबरनाथ शिव मंदिर में दर्शन हेतु आते हैं।