अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शिवसेना शहर प्रमुख पूर्व नगरअध्यक्ष इनका जन्मदिन शहर के बुवापड़ा मैं पूर्व नगरसेवक अरुण सिंग द्वारा सामाजिक उपक्रमों सहित मनाया गया। अरविंद वालेकर जी इनका जन्मदिन अरुण सिंग द्वारा पिछले 17 वर्षों से सामाजिक कार्यक्रमों सहित मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 5 फरवरी को बिना मूल्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें तज्ञ डॉक्टरों द्वारा ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच ऐसे आरोग्य संबंधित जांच की गई। जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया है। इसके साथ ही महिलाओं में साड़ी वितरित की गई। रात में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए। अरुण सिंग द्वारा अरविंद वालेकरजी के लंबी आयु की मनोकामना की गई। एवं बुवापड़ा परिसर के लोगों को आवाहन किया गया कि, वह किसी भी समस्या के लिए उनसे संपर्क करें।
पूर्व नगरसेवक अरुण सिंग द्वारा सामाजिक उपक्रमों सहित अरविंद वालेकर जी का जन्मदिन मनाया गया