पहले पिया बियर फिर फोड़ी बाटल और अंपने ही गले पर कर लिया वार 


उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर शहर पांच नंबर इलाके में शाम को एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, खुलेआम रोड़ पर बियर की बाटली फोड़कर उसी बाटली से खुद के गले पर चार से पांच बार मारकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,यह घटना पांच के नेता चौक परिसर के एक बियर बार के सामने हुई है ! इस मामले में हिलाइन पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू किया है ! गौरतलब हो कि मरने वाले ब्यक्ति का नाम मधुकर गायकवाड है. और वह अहमदनगर जिल्हा का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मधुकर कुछ दिनों पहले ही अहमदनगर से उल्हासनगर शहर के गणेशनगर इलाके में अपने दोस्त के पास आया था काम धंधो की तलाश में था. मंगलवार की शाम 5 बजे मधुकर नेताजी चौक परिसर के डॉयमन बियर शॉप पर आया.और उसने वहा से एक बीयर की बाटल विकत लिया.उसके बाद बार के सामने रोड़ पर ही बियर की बॉटल फोड दिया और फूटी हुई आधी बाटल से उसने खुद के गले पर चार से पांच वार किया .इसके बाद उसके गले से खून बहने लगा और वह रोड़ पर गिर गया . जैसे ही इस घटना की जानकारी हिललाईन पुलिस को मिला तो उन्होंने तुरंत घटना स्थल पर पहुचकर घायल मधुकर को सेंट्रल अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी उसकी मौत हो गई ! इस मामले में हिललाईन पुलिस स्टेशन में अकस्मात मौत का मामला दर्ज करके पुलिस इस जांच में जुटी है कि मधुकर ने आत्महत्या क्यो किया उसके पीछे की वजह की तलाश कर रही है.