पार्किंग ईमारत पर लग रहे अनधिकृत बैनर 

 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ नगरपालिका के फसे हुए प्रकल्प में ही एक पार्किंग ईमारत हे।  इस ईमारत को साध्य में अनधिकृत बैनर लगाए जा रहे हैं। ऐसा होते हुए भी नगरपालिका का सम्बंधित विभाग इस और अनदेखी नजर कर रहा हैं।  शहर के पूर्व विभाग में रेलवे स्थानक को लगकर पालिका के य.मा.चव्हाण नामक उड़न फ्लोरिंग यह खुला नाट्यगृह हैं।  माजी नगरध्यक्ष दादासाहेब नलावडे इनके आगे बढ़ने के कारन १६७८ साल में इस नाट्यगृह की निर्मिति की गई थी। मात्र २००५ साल में नए तरीकेसे तयार हुए शहर विकास आराखडे में इस नाट्यगृह के जगह पर पार्किंग के आरक्षण डाले गए।  उस समय इस आरक्षण पर किसी ने भी आवाज नहीं उठाई।  वह आगे वैसे ही रहे।  पार्किंग आरक्षण के कारन इस जगह पर बहुमजिला पार्किंग ईमारत कड़ी करने का निर्णय सुनील चौधरी इन्होने लिया हैं।  मात्र गत ६ से ७ साल से यह ईमारत आधे आधुरी अवस्था में हे।  ऐसा होते हुए भी गए एक साल भर से इस जगह पर दुपहिया पार्किंग शुरू की गई हैं।  इसी आधी ईमारत को अब अनधिकृत बैनर ने घेर लिया हैं।