ठाणे : ठाणेकरो पर दरवाढ का बोझ डालने का प्रस्ताव प्रशासन की ओर से तयार किया होकर भी, पानी और परिवहन सेवा के खर्चे में बढ़ोतरी करना जरुरी हैं ऐसा पालिका आयुक्त संजीव जयस्वाल इन्होने स्पष्ट किया हैं। २००८ से पानी की दरवाढ न की गई, इस कारन उत्पन्न और खर्च इनके बिच की तफावत लगभग १०० करोड़ की होकर टीएमटी को भी हरसाल २०० से २५० करोड़ का अनुदान देना पड़ता हैं। भविष्य में यह अनुदान नहीं देना हुआ तो, कठिन स्थिति निर्माण होगी। इस कारन इस दरवाढ के सन्दर्भ में लोकप्रतिनिधि की एक बैठक लेकर उसको समझाकर सभा में इस सम्बन्ध में योग्य निर्णय लिया जायेगा। ऐसा विश्वास आयुक्त ने दिया हैं।
पानी, परिवहन के दरबढ़ोतरी जरुरी